NEWSPR DESK- लॉकडाउन लगते ही पुलिस दिखी एक्टिव मूड में आपको बता दें कि सीएम नीतीश कुमार ने ट्वीट कर जानकारी दी थी कि बिहार में संपूर्ण लॉकडाउन 15 मई तक लगाया गया है जिसको लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आला अधिकारियों ने जानकारी दी की अनावश्यक अपने घरो से बाहर ना निकले जरूरत पड़ने पर ही घर से बाहर निकले.
आपको बता दें कि कोतवाली थाना अंतर्गत चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है पुलिस उन लोगों पर नजर बनाकर रखी हुई है जो लोग अनावश्यक अपने घर से बाहर निकल रहे हैं कई लोग अनावश्यक सड़क पर निकल रहे हैं और घूम रहे हैं ऐसी स्थिति में कोतवाली थाने के पुलिस ने अनावश्यक घूमने वाले पर जमकर लाठियां बरसाई और लोगों को समझाया भी गया अनावश्यक अपने घर से बाहर ना निकले तभी हम लोग कोरोना से जंग जीतेंगे.
वहीं राजधानी पटना के सड़कों पर पटना के एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा और डीएम चंद्रशेखर सिंह पटना के सड़कों पर निकले और जायजा लिया और लोगों को समझाया भी गया कि अनावश्यक अपने घर से बाहर ना निकले जरूरत पड़ने पर ही अपने घर से बाहर निकले.