EXCLUSIVE BREAKING-विधानसभा चुनाव हुआ खत्म, अपराधियों की बोलने लगी तूती

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR डेस्क। बिहार विधानसभा चुनाव संपन्न हो चूका हैं और बिहार को अपना अगला जनादेश भी मिल चूका हैं। चुनावी जंग खत्म होते ही अपराधियों ने अपने मांद से निकलकर घटना को अंजाम देना शुरू कर दिया है। ताजा मामला नालंदा जिले के चंडी थाना क्षेत्र इलाके के लक्ष्मीविगहा गांव की है जहां पहले से भूमि के विवाद में एक दर्जन की संख्या में अपराधियों ने घर के बाहर बैठे दलान में व्यक्ति को गोली मार उसकी हत्या कर दी।

घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि पिछले कई सालों से जमीन का विवाद गांव के ही कुछ लोगों से चल रहा था। आज सुबह मोहन कुमार अपने घर के बाहर बैठा हुआ था तभी दर्जन की संख्या में अपराधियों ने हथियार से लैस होकर व्यक्ति को देखते ही ताबड़तोड़ गोली चला दी। जिससे एक गोली उसके आंख के पास लग गई। आनन-फानन में चंडी थाना पुलिस ने जख्मी को इलाज के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया।

युवक की हालत काफी गंभीर थी जिसके बाद सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने उसे बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया। वही इस घटना सम्बन्ध में चण्डी थाना पुलिस ने बताया की व्यक्ति को गोली नहीं बल्कि भागने के चक्कर में दीवार में टकराने से गंभीर चोट लग गई है। पुलिस मामले की जांच में जुट चुकी हैं।

Share This Article