NEWSPR DESK- के सड़कों पर दिखा “मर्दानी लाइव” एक मनचले युवक द्वारा जब एक लड़की के साथ छेड़छाड़ करते हुए उसका हाथ पकड़ लिया गया, बस फिर क्या था लड़की ने चप्पल से सरेआम कर दी युवक की पिटाई,नगर थाना क्षेत्र के गौशाला चौक पर इस घटना को जिसने भी देखें बस यही कहता रह गया सच मे हर बेटी को ऐसा ही बुलंद होना चाहिए ताकि हर मनचले को ऐसा ही सबक मिल सके।
ऐसी घटनाएं अक्सर देखने को मिलती है फर्क ये होता है कि कोई आवाज नहीं उठाता,जिस दिन हर महिला या लड़की हर तरह कि छेड़खानियों पर आवाज उठाना शुरू कर देंगी ,ये लोग दिखना बंद होजाएंगे और दोबारा किसी लड़की कि तरफ देख भी नहीं सकेंगे ऐसे मामलो को हल्के में लेने के वजाए आवाज उठाने और डट कर मुकाबला करने कि जरूरत है.
वही यूवती ने मनचले को बीच सड़क पर पिटाई की और कहने लगी की हमेशा मेरा पिछा करते रहता है यह युवक वहा मौजुद लोगो ने भी युवती को हिम्मत देते हुये कहा की यैसे मनचलो के साथ यही होना चाहिए.
आप को बता दे की की आये दिन छेड़खानी का मामला बढ़ता ही जा रहा है यैसी स्थीती मे युवतीयो को खुद मजबुती के साथ खड़ा रहना चाहिए.