EXCLUSIVE- पटना पुलिस को मिली सफलता, आधी रात को पकड़े गए दो लुटरे!

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR DESK– पटना जिला अंतर्गत पीरबहोर थाना क्षेत्र से दो लुटेरों को गिरफ्तार किया गया है. यह गिरफ्तारी पीरबहोर थानाध्यक्ष रिजवान अहमद खां की तत्परता से हो पाई है. दरअसल रवि कुमार नाम का युवक लंगरटोली से रात्रि 10:15 में चौमिंग खरीदने घर से निकला था. तभी FZ मोटरसाईकिल पर सवार दो अपराधी रवि का मोबाइल छीनकर गांधी मैदान की ओर भागने लगे.

जिसकी सूचना पीरबहोर थानाध्यक्ष को मिली, उसी समय रिजवान अहमद खान बारी पथ में पेट्रोलिंग कर रहे थे सूचना के आलोक में त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों अपराधियों को उन्होंने मोबाइल, FZ बाइक के साथ दबोच लिया.

लुटेरों के पास से बरामद सामान:

जिन दो लुटेरों को गिरफ्तार किया गया है, उनमें से एक का नाम विक्की कुमार उर्फ रिशु (उम्र लगभग 20 वर्ष) और दूसरे का नाम सन्नी कुमार उम्र लगभग (19 वर्ष) है. दोनों के पास से लूटा गया एक VIVO Mobile, एक Samsung Mobile, FZ बाइक नम्बर (BR-01-DA-1516) और नम्बर प्लेट खोलने वाला T रिंच बरामद किया गया है.

गौरतलब है कि राजधानी पटना में अपराध के ग्राफ बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं. ऐसे में अपराध पर अंकुश लगाने के लिए पटना पुलिस की कार्यशैली भी बदल रही है. खुद अब थानाध्यक्ष सड़कों पर मोर्चा संभाल रहे हैं. संवेदनशील जगहों पर सिविल ड्रेस में भी पटना पुलिस निगरानी रख रही है.

पटना से विक्रांत की रिपोर्ट…

Share This Article