EXCLUSIVE पटना में ट्रक पलटा, अंग्रेजों के जमाने के बने 136 साल पुराना लोहे का पुल ध्वस्त

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR डेस्क। आज मौसम का मिजाज बदला है और सुबह से पूरे बिहार में भारी बारिश हो रही है, इस बारिश के बीच राजधानी पटना से फतुहां में बड़ी घटना घटी जहाँ पुनपुन नदी पर अंग्रेजों के जमाने के बने 136 साल पुराना लोहे का पुल ध्वस्त हो गया है, पुल के ध्वस्त होते ही पुल पर चढ़े एक लोडेड बड़ी ट्रक पलट गया, हलांकि इस घटना में कोई हताहत नही हुई. लेकिन फतुहां बाजार से फतुहां नगर परिषद का चार वार्ड में आने जाने का रास्ता पूरी तरह अवरुद्ध हो चुका है,

अब इन लोगो को चार किलोमीटर का घुमावदार रास्ता तय करना पड़ेगा, इस पुल में उद्घाटन का तारीख 1884 अंकित है, स्थानीय लोगो ने बताया कि पिछले 25-30 वर्षों से इस पुल पर बड़ी गाड़ियों का परिचालन बन्द था और पुल पर बड़ी गाड़ियों के लिए बैरियर लगया गया था.

परन्तु कुछ महीने पहले स्थानीय लोगो द्वार बैरियर हटा दिया गया और बड़ी गाड़िया चलने लगी थी, इस पर प्रशासन भी कोई ध्यान नही दिया लेकिन आज सुबह से बारिश होने के कारण पुल जबाब दे दिया ।

Share This Article