बिहार में स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार: सात नए मेडिकल कॉलेज सह अस्पतालों का निर्माण जारी

Patna Desk

बिहार में स्वास्थ्य व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने की दिशा में नीतीश सरकार लगातार कदम उठा रही है। इसी क्रम में राज्य सरकार ने सात नए मेडिकल कॉलेज और अस्पतालों की स्थापना का फैसला लिया है। अररिया, बांका, जहानाबाद, औरंगाबाद, नवादा, कैमूर और खगड़िया जैसे जिलों में इन संस्थानों का निर्माण कार्य तीव्र गति से जारी है।इन सातों मेडिकल कॉलेजों के निर्माण पर लगभग 2860 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं।

प्रत्येक संस्थान आधुनिक चिकित्सा सुविधाओं से लैस होगा, जिससे न केवल चिकित्सा शिक्षा को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि स्थानीय लोगों को बेहतर इलाज की सुविधा भी मिलेगी।भूमि अधिग्रहण और निर्माण की स्थिति:स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, अररिया में पहले ही 20 एकड़ भूमि प्राप्त हो चुकी है और जल्द ही वहां भवन निर्माण शुरू होने वाला है। अन्य छह जिलों में भी जमीन की पहचान कर ली गई है, और भूमि हस्तांतरण की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। खगड़िया में निजी जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा, जिसके लिए 460 करोड़ रुपये की मंजूरी दी गई है, जबकि बाकी छह जिलों में प्रति कॉलेज 400 करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत किया गया है।

नीतीश कुमार की ‘प्रगति यात्रा’ से जुड़ी घोषणा:मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी दिसंबर 2024 से फरवरी 2025 तक चली ‘प्रगति यात्रा’ के दौरान इन सात जिलों में मेडिकल कॉलेज खोलने की घोषणा की थी। सरकार की योजना है कि हर जिले में एक मेडिकल कॉलेज स्थापित किया जाए, जिससे स्वास्थ्य सेवाएं और मेडिकल शिक्षा दोनों को मजबूती मिले।स्थानीय स्तर पर इलाज और शिक्षा की सुविधा:इन नए कॉलेजों के शुरू होने से राज्य में मेडिकल की पढ़ाई के लिए सीटों की संख्या बढ़ेगी। इसके साथ ही ग्रामीण और दूरदराज के इलाकों के मरीजों को बेहतर इलाज के लिए राजधानी या अन्य बड़े शहरों की ओर रुख नहीं करना पड़ेगा। इससे छात्रों और मरीजों दोनों को काफी राहत मिलेगी।बिहार में वर्तमान मेडिकल कॉलेजों की स्थिति:फिलहाल बिहार में 15 सरकारी मेडिकल कॉलेज कार्यरत हैं। 1925 से 1979 के बीच राज्य में छह प्रमुख संस्थानों की नींव रखी गई थी, जिनमें पटना, दरभंगा, गया, भागलपुर और मुजफ्फरपुर प्रमुख हैं। इसके बाद 2005 के बाद राज्य सरकार ने बेतिया, पावापुरी, मधेपुरा, पूर्णिया, समस्तीपुर और छपरा में नए कॉलेजों की स्थापना की। साथ ही केंद्र सरकार द्वारा तीन मेडिकल कॉलेज संचालित किए जा रहे हैं।

Share This Article