NEWSPR डेस्क। समस्तीपुर जिला के दलसिंहसराय अनुमंडल अंतर्गत मालपुर में आटा चक्की दुकानदार कैलाश साह की हत्मा मामले का पुलिस ने उद्भेदन किया। रविवार को एक प्रेस वार्ता आयोजित कर दलसिंहसराय अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिनेश कुमार पांडे ने बताया कि पिछले वर्ष मालपुर निवासी और आटा चक्की दुकानदार कैलाश साह अपनी आटा चक्की की दुकान बंद कर रात में घर वापस जा रहे थे। जहां रास्ते में पहले से ही घात लगाकर बैठे अपराधियों ने उनकी गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस मामले के उद्भेदन को लेकर दलसिंहसराय अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष दलसिंहसराय के निर्देशन में एक टीम का गठन किया गया था। मामले को लेकर पुलिस के द्वारा तकनीकी अनुसंधान और अन्य स्रोतों से प्राप्त जानकारिय एवं गुप्त सूचना के आधार पर 30 जनवरी को कैलाश साह की हत्या में संलिप्त अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी मालपुर निवासी संजय साह के घर के पीछे से विदेशी शराब, घटना में प्रयुक्त देसी पिस्तौल, मोटरसाइकिल, कारतूस एवं मोबाइल के साथ किया गया है।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों की निशानदेही पर ही टर्सपुर गांव से देशी कट्टा के साथ अन्य अपराधियों को भी पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार अपराधियों ने विस्तृत पूछताछ में पुलिस को बताया कि मृतक कैलाश प्रसाद साह, संजय साह एवं उनके पुत्र विनोद कुमार उर्फ खन्ना चोरी-छिपे शराब बेचने का काम किया करते थे। संजय साह एवं उनके पुत्र विनोद कुमार के द्वारा प्रतिद्वंदिता, ईर्ष्या एवं आपसी मतभेद की वजह से अपने अन्य सहयोगियों के साथ सुनियोजित तरीके से कैलाश साह की हत्या को अंजाम दिया गया।
गिरफ्तार अपराधियों की पहचान दलसिंहसराय थाना के मालपुर निवासी योगी साह के पुत्र संजय साह, संजय साह के पुत्र विनोद साह उर्फ खन्ना, शंकर महतो के पुत्र निकेश कुमार, दलसिंहसराय थाना के टर्सपुर निवासी शंकर महतो के पुत्र लालबाबू सिंह उर्फ लालू सिंह, उपेन्द्र महतो पुत्र पुत्र गुलशन कुमार, रामउदगार के पुत्र अजित कुमार के रूप में की गई है। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार सभी अपराधी हत्या में शामिल थे।
समस्तीपुर से प्रियांशु की रिपोर्ट