P&M मॉल में धमाका! घबराएं नहीं, यह ATS की मॉक एक्सरसाइज थी…

Patna Desk

पटना के P&M मॉल में आज एन्टी टेररिज़्म स्क्वॉड (ATS) द्वारा एक मॉक ड्रिल आयोजित की गई। इस अभ्यास में एक आतंकी हमले की लाइव सिचुएशन को दर्शाया गया। ड्रिल के दौरान चार आतंकवादियों ने आधुनिक हथियारों से लैस होकर मॉल के मुख्य द्वार से प्रवेश किया। उनके हाथों में हैंड ग्रेनेड भी थे, जिससे मॉल में मौजूद लोग घबरा गए।

जैसे ही पहला ग्रेनेड मॉल के एंट्री पॉइंट पर फेंका गया, जोरदार धमाका हुआ और वहां तैनात सुरक्षाकर्मी भी फौरन सुरक्षित स्थानों पर छिप गए। इस पूरे घटनाक्रम ने मॉल में एक रियल लाइफ इमरजेंसी जैसी स्थिति बना दी।हालांकि यह पूरा आयोजन एक पूर्व नियोजित मॉकड्रिल था, जो सुरक्षा तैयारियों की समीक्षा और त्वरित प्रतिक्रिया क्षमता को परखने के लिए किया गया। ATS की यह एक्सरसाइज नियमित अभ्यास का हिस्सा थी, ताकि किसी भी संभावित खतरे से निपटने के लिए सुरक्षा बल पूरी तरह तैयार रहें।

Share This Article