दो दिनों बाद बिरना मौज में शुरू किया गया एक्सप्रेसवे निर्माण कार्य..

Jyoti Sinha

कैमूर। जिला प्रशासन के द्वारा भारतमाला परियोजना के अंतर्गत भूमि अधिग्रहण की कार्रवाई तेज गति से जारी है। आज प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारियों की उपस्थिति में बिरना और करवंदिया मौजा में लगभग 400 मीटर भूमि पर दखल-कब्जा कराया गया। कब्जा की गई भूमि पर बंड बनाकर फ्लाई ऐश डालने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

पिछले दिनों कुछ स्थानीय भू-धारियों एवं ग्रामीणों द्वारा कार्यस्थल पर जाकर अधिग्रहण कार्य में अवरोध उत्पन्न करने का प्रयास किया गया था। इस संदर्भ में संबंधित व्यक्तियों पर प्राथमिकी दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है। जिला प्रशासन ने सभी स्थानीय नागरिकों से अपील की है कि किसी भी प्रकार से सरकारी कार्य में व्यवधान उत्पन्न न करें।

भू-अर्जन और मुआवजा भुगतान
मौके पर मौजूद जिला भू-अर्जन पदाधिकारी ने जानकारी दी कि अब तक 50 करोड़ रुपये से अधिक की राशि भू-धारियों को भुगतान की जा चुकी है। मुआवजा भुगतान हेतु प्राप्त आवेदनों का प्राथमिकता के आधार पर निपटारा किया जा रहा है। पूर्व में कई भू-धारियों द्वारा अमीन से नापी कराने की मांग की गई थी, जिसके आलोक में नापी कार्य भी कराया गया है।

उन्होंने स्पष्ट किया कि कुछ मामलों में नापी कराने से अमीन को भी रोका गया है, जो अनुचित है, क्योंकि नापी न होने पर दावा-आपत्ति का अधिकार समाप्त हो जाता है। उन्होंने यह भी कहा कि जिन भू-धारियों द्वारा मुआवजा हेतु आवेदन नहीं दिया जाएगा, उनकी राशि न्यायालय में जमा करा दी जाएगी। साथ ही, यह भी स्पष्ट किया गया कि मुआवजा राशि का भुगतान जितना विलंब से लिया जाएगा, भू-धारियों का उतना ही नुकसान होगा, क्योंकि अवॉर्ड की तिथि के बाद ब्याज की गणना बंद हो जाती है।

कानून व्यवस्था और सुरक्षा व्यवस्था अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि इस महत्वपूर्ण परियोजना के कार्य में तेजी लाने के लिए निरंतर दखल-कब्जा की कार्रवाई की जा रही है। जो भी व्यक्ति परियोजना स्थल पर आकर कानून-व्यवस्था को हाथ में लेने का प्रयास करेंगे, उनके विरुद्ध कठोर विधिक कार्रवाई की जाएगी।

आज की कार्रवाई के दौरान सैकड़ों पुलिसकर्मी, अंचल अधिकारी, राजस्व अधिकारी, स्थानीय थाना पुलिस एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी की तैनाती की गई थी ताकि अधिग्रहण कार्य शांति एवं सुव्यवस्थित तरीके से संपन्न हो सके।

Share This Article