NEWSPR डेस्क। पटना में गुरुवार की सुबह जानीपुर थाना क्षेत्र के मुरादपुर इलाके में पुलिस और अपराधी के बीच मुठभेड़ हो गई। रंगदारी के एक मामले में नामजद आरोपी राकेश कुमार को गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस टीम पर राकेश ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी।
पुलिस की जवाबी कार्रवाई में राकेश के पैर में गोली लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल अवस्था में उसे तत्काल एम्स पटना में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है।
बताया जा रहा है कि राकेश ने एक बैंक कर्मी से रंगदारी की मांग की थी, जिसकी शिकायत के बाद जानीपुर पुलिस उसे दबोचने पहुंची थी। गोलीबारी की सूचना मिलते ही इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है और राकेश के आपराधिक इतिहास की भी पड़ताल कर रही है।