नहीं बंद होंगे Facebook और Google! आ गया बड़ा बयान, जल्द लागू करेंगे नए IT Rules

Patna Desk

दो दिनों से सोशल मीडिया पर एक खबर वायरल हो रही है कि फेसबुक, गुगल, इंस्टाग्राम सभी बंद हो जाएंगे. दरअसल, 25 फरवरी 2021 को केंद्र सरकार ने इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (इंटरमीडियरी गाइडलाइंस एंड डिजिटल मीडिया एथिक्स कोड) के नए नियमों की घोषणा की थी. ये नियम आज से लागू हो चुके हैं. हालांकि, कल यानी 25 मई तक Koo के अलावा किसी और प्लेटफॉर्म ने इन नियमों को लागू नहीं किया था. लेकिन मंगलवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक ने कहा है कि कंपनी जल्दी ही इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी के नए नियमों को लागू करेगी. वे सरकार के साथ कुछ जरूरी मुद्दों पर बात कर रही है. इसके बाद Google का बयान भी सामने आया है.

Will Instagram, FB, Twitter Be Banned Soon? Everything You Need To Know | Cashify News

क्या है Facebook और Google का कहना?
फेसबुक के एक प्रवक्ता ने कहा कि आईटी नियमों के अनुसार, हम ऑपरेशन प्रोसेस का लागू करने और एफिशियंसी में सुधार करने पर काम कर रहे हैं. फेसबुक लोगों को स्वतंत्र रूप से और सुरक्षित रूप से स्वयं को व्यक्त करने की क्षमता देने के लिए प्रतिबद्ध हैं.

Facebook, Google working on complying with India's social media rules as deadline looms | Deccan Herald

इसी बीच गूगल के प्रवक्ता ने कहा कि कंपनी भारत के लेजिलेटिव प्रोसेस का पूरा सम्मान करती है. कंपनी अपने यूजर्स को पूरी तरह सुरक्षित रखना चाहती है. कंपनी नए नियमों के तहत काम करना जारी रखेगी.. हम कोशिश करेंगे कि यह पूरी प्रक्रिया ट्रांसपेरेंट रहे. साथ ही यह भी कहा है कि नए नियमों के तहत कंटेंट को मैनेज करने में कुछ समय लग सकता है क्योंकि इसका लंबा इतिहास है लेकिन कंपनी यह भरोसा दिलाती है कि नए नियमों का पालन पूरी तरह से किया जाएगा. किसी भी तरह के भ्रामक या फेक कंटेंट जो नए नियमों का उल्लंघन करेंगे हम उन्हें हटाने पर काम करना जारी रखेंगे.

Facebook and google

क्या है पूरा मामला?
25 फरवरी को आईटी मंत्रालय ने सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को कहा था कि वो उनके प्लेटफॉर्म पर कंटेंट या नीति के खिलाफ जो भी शिकायतों दर्ज की गई हैं उनमें से कितनी को स्वीकार किया गया है और कितने पर एक्शन लिए गए हैं. इसकी एक मासिक रिपोर्ट प्रस्तुत करें. इसका अनुपालन अब तक नहीं किया गया था. साथ ही यह भी कहा गया था कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स एक प्रोविजन बनाएं जिसके तहत कोई इंर्फोमेशन कहां से शुरू हुई है इसका पता लगाया जा सके.

Share This Article