NEWSPR डेस्क। खबर बिहार के सारण से है। जहां जातिगत टिप्पणी करना कुछ युवकों को काफी महंगा पड़ गया। गड़खा प्रखण्ड के मिठेपुर पंचायत में रहने वाले पांच युवकों ने एक कास्ट को लेकर अपशब्द कह दिया। जिसके बाद गांव के पंचों ने उनको सबक सिखाया। सबके सिर पर चप्पल रखवाकर माफी मंगवाई। वहीं 11 महीने के लिए युवकों का गांवनिकाला भी कर दिया।
जानकारी के मुताबिक युवकों ने फेसबुक पर लाइव आकर एक जाति को लेकर अपशब्द कहे थे। उस वीडियो को देखने के बाद गांव के लोगों में काफी आक्रोश था। जिसके बाद मामला पंच तक गया। फिर क्या था। युवको को सबक सिखाया गया। ग्रामीणों ने सोमवार की देर शाम पांचों के सिर पर जूता रखकर पूरे गांव में घुमाया। फिर सबके सामने माफी मंगवाई।
बता दें कि पंचायत के एक प्रतिनिधि ने सिर पर जूता रखवाकर उनसे कबूल कराया जा रहा है कि गलती हुई है। वे दोबारा ऐसी गलती नहीं करेंगे। इस कबूलनामे के बाद पांचों युवकों को सर पर जूता रखकर पूरे गांव में घुमाया गया। इसके बाद पंचायत उन्हें 11 महीने के लिए गांव से बाहर रहने की सजा भी सुना दिया। वहीं मामले की सूचना पाकर युवकों के घर पहुंची पुलिस ने मामले की जानकारी ली है। इसके साथ ही कहा कि यदि उनके द्वारा शिकायत की गई तो कार्रवाई होगी।