Fact Check: क्या COVID19 के कारण मृत्यु होने पर SDRF के तहत 4 लाख रुपये मिलेंगे, जानिए सच्चाई

Patna Desk

VIRAL CHECK

Patna Desk: बीते कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर एक खबर खुब वायरल हो रही है. यहां तक की कई मीडिया वाले इस खबर को प्रकाशित भी कर चुके हैं.

आपको बताते है इस वायरल खबर में कहा जा रहा है कि कोरोना से मरने वालों को केंद्र सरकार 4 लाख रुपए दे रही है. मेसेज में कहा जा रहा है कि राज्य आपदा प्रतिक्रिया कोष (एसडीआरएफ) के प्रावधान के तहत कोरोना से मरने वालों को 4 लाख रुपए दिए जाएंगे. प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो (पीआईबी) ने अपनी जांच-पड़ताल में इस खबर को झूठा पाया है.

पीआईबी ने इस खबर को लेकर लोगों से सतर्क रहने के लिए कहा है. पीआईबी ने कहा कि एसडीआरफ के अंतर्गत स्वीकृत मानदंडों में ऐसा कोई प्रावधान नहीं है, जिसके तहत कोरोना के कारण मृत्यु होने पर 4 लाख रुपए की सहायता दी जाएगी. मालूम हो कि पीआईबी सरकार से जुड़ी खबरों का जांच पड़ताल कर जनता तक सही खबर पहुंचाने काम करती है.

मालूम को कि दिल्ली सरकार ने ऑक्सीजन की कमी से जान गंवाने वाले कोरोना मृतकों के परिजनों को 5 लाख रुपए मुआवजा देने का ऐलान किया है. इसके अलावा तमिलनाडु सरकार ने भी कोरोना से जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को मुआवजा देने का ऐलान किया है.

Share This Article