मोतिहारी में 30 लाख का नकली कॉस्मेटिक सामान बरामद, एक दुकानदार सहीत तीन लोगों को पुलिस ने पकड़ा

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। मोतिहारी में नकली कॉस्मेटिक सामान की खुलेआम बिक्री हो रही है। जिसका खुलासा उस वक़्त हुआ जब दिल्ली से हिंदुस्तान युनिलीवर ऑपरेशन मैनेजर ने चकिया पुलिस के सहयोग से शहर के कई दुकानों में छापेमारी की। तब जाकर पता लगा कि जिले में नकली सौंदर्य प्रसाधनों की खुलेआम बिक्री की जा रही है ।

चकिया पुलिस ने कंपनी की शिकायत पर एक बड़े गैंग को धर दबोचा है जो जिले में भारी मात्रा में नकली सौंदर्य सामानों का निर्माण और बिक्री करता है। तीन दुकानों से लगभग 30 लाख रुपये से अधिक का सामान जब्त किया गया है। मामले में चकिया पुलिस ने एक दुकानदार सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। जिसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है ।

सूचना के मुताबिक चकिया शहर के गौशाला रोड स्थित संदीप चूड़ी सेंटर, रानी सती मंदिर रोड के पास मैनुद्दीन और मोतिहारी रोड के अवदेश नामक दुकानदार को लाखों की कॉस्मेटिक सामानों के साथ गिरफ्तार किया गया है । जब्त सौंदर्य सामानों में लैक्मे ग्रुप की लिपिस्टिक, आई लाइनर, आई टच और फेयर एंड लवली क्रीम आदि बरामद किया गया। सामानों को चकिया पुलिस अपने साथ थाने लाई और मूल्य का आकलन करने में लगी है। वहीं इसके मुख्य सरगना की तलाश तेज़ कर दी गयी है। तीनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है ।

मोतिहारी से धर्मेन्द्र कुमार की रिपोर्ट

Share This Article