फर्जी फ्रेंचाइज़ी का जाल: कारोबारी से ठगे लाखों, रांची से 4 गिरफ्तार

Jyoti Sinha

पटना पुलिस ने साइबर ठगी के एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया है। अपराधियों ने नामी ब्रांड Burger King का सहारा लेकर एक कारोबारी को फ्रेंचाइज़ी के नाम पर ठग लिया। शातिरों ने कारोबारी से 11 लाख 79 हजार रुपये हड़प लिए।

फर्जी वेबसाइट और नंबर से करते थे खेल
जांच में खुलासा हुआ कि साइबर अपराधी गूगल पर बड़ी कंपनियों के नाम से नकली वेबसाइट, ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर डाल देते थे। कोई भी व्यक्ति जब फ्रेंचाइज़ी लेने के लिए संपर्क करता तो सबसे पहले रजिस्ट्रेशन फीस, फिर सिक्योरिटी डिपॉजिट और अंत में फ्रेंचाइज़ी के नाम पर मोटी रकम ऐंठ ली जाती थी।

पटना का कारोबारी बना शिकार
इसी तरीके से पटना के एक कारोबारी ने जब Burger King की फ्रेंचाइज़ी लेने की कोशिश की तो वह गिरोह के जाल में फंस गया। ठगों ने उसे बार-बार रकम जमा कराने को कहा और किश्तों में पूरे 11.79 लाख रुपये ठग लिए।

रांची में छापेमारी, चार गिरफ्तार
शिकायत मिलते ही पटना पुलिस की स्पेशल टीम ने साइबर थाना की मदद से रांची में दबिश दी। यहां से विकास कुमार, आकाश कुमार उर्फ लुडी, चंद्रपाल पटेल और मनीष कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने उनके पास से 7 मोबाइल फोन और 16,100 रुपये नकद बरामद किए।

कई राज्यों तक फैला नेटवर्क
पुलिस अधिकारियों के अनुसार यह गिरोह काफी संगठित तरीके से काम करता है और इसके तार बिहार, झारखंड समेत कई राज्यों से जुड़े हैं। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ चल रही है और उनके बैंक खातों की जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही इस नेटवर्क से जुड़े बाकी सदस्यों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Share This Article