पटना,फुलवारीशरीफ थाना क्षेत्र से पुलिस ने एक फर्जी IPS अधिकारी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी ADG महोदय के नाम से फर्जी ई-मेल आईडी adg.patna.gov@gmail.com बनाकर तथा IPS का लोगो लगाकर विभिन्न कार्यालयों में धौंस दिखाकर रंगदारी से काम करा रहा था।सूचना मिलने के बाद नगर पुलिस अधीक्षक, पश्चिमी, पटना के निर्देशन में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी-1, फुलवारीशरीफ के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया।
टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी की और आरोपी को मोबाइल एवं लैपटॉप सहित गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ के दौरान अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है। इस संबंध में फुलवारीशरीफ थाना कांड संख्या 1479/25 दिनांक 07.09.2025 दर्ज किया गया है। अभियुक्त पर भारतीय न्याय संहिता-2023 की धारा 319(2), 318(4), 338, 336(3), 340(2), 308(2), 132 एवं आईटी एक्ट की धारा 66(C)(D) के तहत मामला दर्ज किया गया है।पुलिस मामले की आगे की जांच में जुटी हुई है।