नकली पुलिस को असली पुलिस ने किया गिरफ्तार, चेकिंग के नाम पर करते थे लूटपाट, दो दिन पहले दिया बड़ी घटना को अंजाम

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। राजधानी पटना से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है. जहाँ पुलिस ने नकली पुलिस बनकर लोगों को ठगनेवाले तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि नकली पुलिस बनकर राहगीरों और व्यवसायियों के साथ लूट व ठगी का मामला सामने आया है. आपको बता दें कि बदमाश बड़ी चालाकी से लोगो को चेकिंग के नाम पर उनके पास रखे रूपये और मोबाइल को लेकर चम्पत हो जाते है।

बताया जा रहा है कि कोतवाली थाना क्षेत्र के कबाड़ी मार्केट के पास से बीते रविवार की देर रात राजीव नगर के रहने वाले युवक अंकित कुमार के साथ तीन नकली पुलिस बनकर आये बदमाशो ने अंजाम दिया था। वहीं इस मामले की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई और अंकित के बताए हुलिए के आधार पर तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल पुलिस इन तीनों से पूछताछ कर रही है. हालांकि इनके पास से अंकित के लुटे रुपए और मोबाइल को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है।

पटना से विक्रांत की रिपोर्ट…

 

Share This Article