पटना, बिहार:रक्षाबंधन से पहले बिहार में मिठाइयों की मांग बढ़ने के बीच खाद्य सुरक्षा विभाग ने नकली और घटिया मिठाइयों के बड़े जखीरे का खुलासा किया है। यह कार्रवाई पटना जिले के बख्तियारपुर थाना क्षेत्र में की गई, जहां रानी सराय हाट के पास एक मिठाई दुकान से हजारों की कीमत की मिलावटी मिठाइयाँ जब्त की गई हैं।
त्योहार के बहाने बिक रही थी घटिया मिठाइयां-
सूत्रों से मिली गुप्त सूचना पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी अजय कुमार के नेतृत्व में छापेमारी की गई। इस दौरान जिला प्रशासन के मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में कई दुकानों की जांच की गई।एक दुकान से करीब डेढ़ से दो लाख रुपये की नकली मिठाइयां बरामद की गईं, जिन्हें रक्षाबंधन के मौके पर बाजार में खपाने की तैयारी थी।
सेहत के लिए बड़ा खतरा-
खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने जानकारी दी कि जब्त मिठाइयों की गुणवत्ता बेहद खराब थी, जो जनस्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरा बन सकती थी।इतना ही नहीं, संबंधित मिठाई दुकान बिना वैध लाइसेंस के संचालित हो रही थी, जिसके चलते दुकान को सील कर दिया गया है। बरामद मिठाइयों के नमूने जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे गए हैं।
मिलावटखोरों पर रहेगा सख्त पहरा-
अधिकारियों ने साफ किया है कि त्योहारों के मौसम में मिलावटी खाद्य पदार्थों की बिक्री रोकने के लिए सघन अभियान चलाया जाएगा।अजय कुमार ने आम जनता से भी अपील की है कि मिठाई खरीदते समय दुकान का लाइसेंस और मिठाइयों की गुणवत्ता की जांच जरूर करें। ताकि त्योहार की मिठास सेहत पर भारी न पड़े।