फर्जी टिकट मामला: सांसद के फर्जी लेटरहेड पर टिकट कंफर्म कराने वाला गिरफ्तार, बड़े पैमाने पर चल रहा था स्कैम

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। राज्य समेत देश के विभिन्न सांसद और विधायक के फर्जी लेटरपैड पर रेलवे टिकट कन्फर्म कराने वाला गिरफ्तार कर लिया गया। इस खेल का मास्टर माइंड सत्यजीत प्रकाश को मुजफ्फरपुर आरपीएफ ने गिरफ्तार कर लिया है। उससे आरपीएफ पोस्ट पर पूछताछ की जा रही है। आरपीएफ पोस्ट मुजफ्फरपुर के प्रभारी इंस्पेक्टर के नेतृत्व में छापेमारी की गयी है। उसकी गिरफ्तारी सदर थाना क्षेत्र के श्रमजीवी नगर मोहल्ला से की गई है।

जानकारी के अनुसार सत्यजीत अपने घर से ही टिकट कन्फर्म कराने को खेल संचालित करता था। गिरफ्तारी से पूर्व एक हजार से कही ज्यादा रेलवे टिकट फर्जी लेटरहेड के कन्फर्म करा चुका है। इसका जनप्रतिनिधियों के पास अच्छी पैठ होने का दावा किया गया है। प्रारंभिक पूछताछ में सत्यजीत ने आरपीएफ को बताया है कि वह लंबे समय तक लोकसभा चैनल के लिए काम करता था। इससे लोकसभा और राज्यसभा में आने वाले सांसदों और मंत्रियों से अच्छा परिचय हो गया था।

इसका फायदा उठाकर वह उनके लेटरपैड लेकर टिकट कन्फर्म कराने का खेल करने लगा। इससे अच्छी आमदनी होने लगी। जिसके बाद वह लोकसभा चैनल की नौकरी को ठुकरा दिया। वह फैक्स से रेलवे जोन और मंडल को लेटर पैड भेजने लगा। जिसके बाद उसका टिकट कन्फर्म होने लगा और बाजार से अधिक राशि उठाने लगा। जानकारी हो कि, सत्यजीत सांसदों से एक ब्लैंक लेटर पैड पर दस्तख्त कराता था। जिसके बाद वह उसे कलर स्कैनर से उसकी कापी निकालता था। वह कभी भी रेलवे मुख्यालय में हार्ड कॉपी नहीं भेजता था। वह फैक्स के माध्यम से टिकट कन्फर्म कराने को लेकर लेटर पैड भेजा करता था। ताकि स्कैन कॉपी पकड़ में नहीं आये।

बताते चले कि, इससे पहले आध्रप्रदेश की विशाखा पटनम आरपीएफ ने सत्यजीत के खेल को उजागर किया था। आरपीएफ ने उसके खिलाफ मामला भी दर्ज किया था। इसके बाद अप्रैल 2023 में सदर थाना और मुजफ्फरपुर आरपीएफ की टीम ने उसके घर छापेमारी की। यहां सर्च में चौकाने वाले कागजता और अनेको सांसदों के लेटर पैड मिले। इसके बाद मुजफ्फरपुर आरपीएफ ने सत्यजीत प्रकाश और अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुूरू की। करीब दो माह बाद आरपीएफ ने उसे दबोचा है।

Share This Article