औरंगाबाद में बैंक ऑफ इंडिया से एक युवक के खाते से करिब 1 लाख कि फर्जी निकासी

Patna Desk

NEWSPRडेस्क। औरंगाबाद में एक युवक के खाते से करीब एक लाख रुपये की फर्जी निकासी हुई है। ये फर्जीवाड़ा नगर थाना क्षेत्र के कर्मा रोड स्थित महावीर नगर निवासी सुशांत कुमार के साथ हुई है। उसका बैंक ऑफ इंडिया में अकाउंट है, जिससे करीब एक लाख रुपये की अवैध निकासी हुई है। ये भी जानकारी मिल रही है कि उसके इस अकाउंट से पहले भी फर्जी निकासी की गई है।

ये रहा पूरा मामला: एसपी को दिए आवेदन में सुशांत ने बताया है कि उनके बैंक ऑफ इंडिया के खाते से सोमवार को 4 बजे बीस हजार रुपये की निकासी का मैसेज आया, तो वह दंग रह गए। क्योंकि उनका एटीएम उन्हीं के पास था और उन्होंने न तो ऐसी कोई निकासी नहीं की है और ना ही किसी को अपना एटीएम का पिन बताया था। मैसेज आने के बाद जब उन्होंने बैंक से संपर्क किया,तब बैंक के अधिकारियों द्वारा बताया गया कि उनके खाते से चार बार में कुल 99 हजार 980 रुपये की निकासी कर ली गई है। सुशांत ने अपनी आपबीती सुना कर एसपी से इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश नगर थाना को देने का आग्रह किया है। ताकि एफआईआर की छायाप्रति वह बैंक को दे सके। जिससे बैंक भी इस मामले में अपनी तरफ से कुछ मदद कर सके।

Share This Article