भागलपुर में पारिवारिक विवाद ने लिया हिंसक रूप, महिला और बेटी की पिटाई

Jyoti Sinha

भागलपुर तातारपुर थाना क्षेत्र के कज्वलीचक में एक पारिवारिक विवाद हिंसक रूप ले बैठा, जिसमें विनोद सिंह ने अपने छोटे भाई की बेटी नंदनी कुमारी की जमकर पिटाई कर दी आरोप है कि जब नंदनी की मां खुशबू देवी बीच-बचाव के लिए पहुंची, तो उन्हें भी बुरी तरह मारा-पीटा गया.

घटना के बाद मां-बेटी दोनों तातारपुर थाना पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई पीड़ित परिवार के अनुसार यह विवाद पानी भरने के दौरान पाइप लगाने को लेकर शुरू हुआ पड़ोसी महिला नाले में अपना पाइप डालकर पानी भर रही थी, इसी दौरान कहा-सुनी हुई और मामला बढ़ते-बढ़ते हाथापाई में बदल गया पीड़िता खुशबू देवी ने थाने में लिखित आवेदन देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है वहीं पीड़ित के पति भागलपुर स्टेशन चौक पर लिट्टी-चोखा की दुकान चलाते हैं, जिसमें पत्नी भी सहयोग करती है अब देखना होगा कि इस मामले में पुलिस और प्रशासन क्या कदम उठाते हैं, क्योंकि इलाके में इस घटना की चर्चा तेज है और स्थानीय लोग भी मामले के जल्द निपटारे की उम्मीद कर रहे हैं.

Share This Article