मशहूर अभिनेता पंकज धीर का 68 वर्ष की उम्र में निधन

Jyoti Sinha

टीवी और फिल्म जगत से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। मशहूर अभिनेता पंकज धीर का 68 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है। उन्होंने मुंबई में आखिरी सांस ली।
बी.आर. चोपड़ा के ऐतिहासिक धारावाहिक ‘महाभारत’ में कर्ण का दमदार किरदार निभाकर घर-घर में पहचान बनाने वाले पंकज धीर अब हमारे बीच नहीं रहे।

जानकारी के मुताबिक, पंकज धीर लंबे समय से कैंसर से जूझ रहे थे। एक बार उन्होंने इस बीमारी को मात भी दी थी, लेकिन कुछ महीनों पहले कैंसर ने फिर से उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। हालत बिगड़ने के बाद डॉक्टरों ने सर्जरी भी की, मगर ज़िंदगी की ये जंग वे नहीं जीत सके।

उनके निधन की पुष्टि उनके करीबी दोस्त और एक्टर अमित बहल ने की है। इंडस्ट्री और फैंस दोनों ही गहरे सदमे में हैं।

पंकज धीर सिर्फ एक एक्टर नहीं, बल्कि CINTAA (सिने एंड टीवी आर्टिस्ट्स एसोसिएशन) के पूर्व जनरल सेक्रेटरी भी रह चुके थे। उन्होंने टीवी और फिल्मों दोनों ही माध्यमों में अपनी मजबूत छाप छोड़ी।

उनके यादगार कामों में ‘चंद्रकांता’, ‘युग’, ‘द ग्रेट मराठा’ और ‘बढ़ो बहू’ जैसे टीवी शो शामिल हैं। वहीं फिल्मों में उन्होंने ‘आशिक आवारा’, ‘सड़क’, ‘सोल्जर’ और ‘बादशाह’ जैसी हिट फिल्मों में काम किया।

उनके निधन से मनोरंजन जगत में शोक की लहर है। फैंस सोशल मीडिया पर ‘कर्ण’ के इस दानवीर अभिनेता को भावभीनी श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

Share This Article