‘जग्गा जासूस’ और ‘लूडो’ जैसी फिल्मों के एडिटर रह चुके अजय शर्मा का कोरोना से निधन

Rajan Singh

कोरोना वायरस की दूसरी वेव बहुत ही ज्यादा भयावह साबित हो रही है। रोज़ लाखों लोग इसकी चपेट में आ रहें हैं और हज़ारों लोग अपनी जान गवा रहें हैं।  कोरोना के इस कहर ने बॉलीवुड को भी नहीं बक्शा है। मशहूर फिल्म एडिटर अजय शर्मा का कोविड-19 के कारण निधन हो गया है। अजय शर्मा ने मंगलवार रात को दिल्ली में अंतिम सांस ली। अजय पिछले कई दिनों से कोरोना संक्रमित थे।

अजय के निधन से 10 दिन पहले फिल्म निर्माता अशोक पंड‍ित ने ट्व‍ीट कर ऑक्सीजन बेड के लिए मदद मांगी थी। उनके ट्वीट के मुताबिक कोरोना संक्रमित अजय शर्मा का ऑक्सीजन लेवल उस वक्त 83 तक पहुंच गया था। अजय के कोरोना से मौत की पुष्टि उनके एक करीबी दोस्त ने की है।

बॉलीवुड सेलेब्स ने भी सोशल मीडिया पर शोक प्रकट किया है।

अजय शर्मा ने लूडो, जग्गा जासूस के अलावा कारवां, इंदू की जवानी, हाईजैक, प्यार का पंचनामा 2, क्रूक, तुम मिले और वेब सीरीज बंद‍िश बैंड‍िट्स जैसे प्रोजेक्ट्स में एड‍िट‍िंग का काम किया है। वो तापसी पन्नू की आने वाली फिल्म रश्मि रॉकेट के एडिटर भी थे। इसके अलावा अजय ने फिल्म बर्फी, ये जवानी है दिवानी, अग्न‍िपथ, काई पो चे, लाइफ इन ए मेट्रो, गोरी तेरे प्यार में, आई हेट लव स्टोरीज और द डर्टी पिक्चर में बतौर असिस्टेंट एड‍िटर अपना योगदान दिया है।

 

Share This Article