राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के स्वयंसेवक चिरंजीत धीवर ने स्वयं पर कोरोना वायरस की वैक्सीन के परीक्षण की सहमति दे दी है। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आइसीएमआर) के भुवनेश्वर केंद्र पर इस वैक्सीन का मानव पर परीक्षण किया जाएगा। प्राप्त खबर के अनुसार चिरंजीत को मंगलवार को फोन पर यह बताया गया कि उन्हें इस रविवार तक सूचना दे दी जाएगी कि किस दिन पहुंचना है।
खबर के अनुसार पहले यह ट्रायल पटना केंद्र पर होना था, लेकिन बाद में इसका परीक्षण भुवनेश्वर केंद्र पर तय हुआ। बता दें कि कोरोना वैक्सीन को आइसीएमआर और भारत बायोटेक मिलकर बना रहे हैं। 15 अगस्त को इस वैक्सीन की लांचिंग की तैयारी है। इसके लिए आइसीएमआर और भारत बायोटेक मानवीय टेस्ट शुरू करने जा रहे हैं। खबर के अनुसार चिरंजीत धीवर बंगाल के दुर्गापुर में स्कूल में अध्यापक हैं। साथ ही, आरएसएस की अनुषांगिक संगठन अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की प्राथमिक इकाई के राज्यस्तरीय कमेटी में सदस्य हैं।
एक अखबार के साथ बातें करते हुए धीवर ने कहा कि उन्होंने अपना आवेदन अप्रैल में दिया था। करीब एक सप्ताह पहले दिल्ली से एक विज्ञानी ने फोन कर बताया कि परीक्षण के लिए आपका चुनाव हुआ है, तैयार रहना है। इसके बाद रविवार को पटना केंद्र से फोन आया कि आपको कभी भी बुलाया जा सकता है। फिर मंगलवार को भुवनेश्वर से फोन आया कि भुवनेश्वर में अगले सप्ताह आपको पहुंचना है। किस दिन आना है, इसकी सूचना रविवार तक मेल से दे दी जाएगी।
उनको बताया गया कि आइसीएमआर द्वारा दवा का ट्रायल कोरोना संक्रमित और गैर कोरोना संक्रमित दोनों तरह के व्यक्तियों पर किया जाएगा। वे कोरोना निगेटिव हैं। उनके द्वारा लिये गये इस निर्णय पर चिरंजीत कहते हैं, उन्हें यह प्रेरणा संघ की शाखा से ही मिली है। परीक्षण इंसान पर होना है। आखिर किसी न किसी को आगे आकर जोखिम उठाना ही पड़ेगा, फिर मैं क्यों नहीं? यह मानव जाति और देश की सेवा की एक कोशिश है। मैं मानसिक रूप से इसके लिए तैयार हूं। वहीं चिरंजीत के पिता तपन धीवर ने कहा कि मुझे विश्वास है कि कोरोना का टीका (वैक्सीन) मिल जाएगा और जो काम मेरा बेटा कर रहा है, उसके लिए सब उसकी तारीफ करेंगे।