फराज खान का निधन, आखिरी वक्त में इलाज के लिए नहीं थे पैसे

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR 2020 बॉलीवुड इंडस्ट्री के लिए बहुत ही ख़राब रहा एक के बाद एक बॉलीवुड ने सितारे खोये जिसका अफ़सोस पूरी दुनिया को है ,इसी बीच अब फैंस के​ लिए एक और बुरी खबर समने आई है। एक्ट्रेस रानी मुखर्जी की फिल्म ‘मेहंदी’ में काम कर चुके उनके को स्टार फ़राज़ खान का निधन हो गया है। फराज़ पिछले काफी वक्त से गंभीर रूप से बीमार थे। महज 46 साल के थे फराज़ जिनके निधन की खबर सामने आ रही है।

उनकी फैमिली, फैंस और फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है। एक्टर का निधन इंडस्ट्री के लिए एक बड़ा झटका है। फराज़ के निधन पर एक्ट्रेस पूजा भट्ट काफी दुखी हैं। पूजा भट ने ट्वीट कर दुख जताया है उन्होंने लिखा, ‘मैं बहुत ही भारी मन से मैं इस खबर को शेयर कर रही हूं कि फराज खान अब हम सभी को छोड़कर जा चुके हैं.उनको इलाज के लिए बैंगलोर ले जाया गया था जहा पैसे की कमी के वजह से उनकी मौत हो गयी

Share This Article