भागलपुर जगदीशपुर थाने में पदस्थापित प्रशिक्षु डीएसपी विशाल आनंद को सोमवार को थाना परिसर में दी गई विदाई और सम्मान समारोह आयोजित कर विदाई दी गई। इस अवसर पर थाना के सभी पदाधिकारी, कर्मी और क्षेत्र के कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।डीएसपी विशाल आनंद ने अपने विदाई समारोह में कहा कि जगदीशपुर उनका पहला कार्यक्षेत्र था, जहां उन्हें पुलिसकर्मियों, अधिकारियों और क्षेत्रवासियों से भरपूर सहयोग मिला। उन्होंने कहा कि यहां काम करते हुए उन्होंने न केवल कई नई बातें सीखी, बल्कि यहां से ढेरों खूबसूरत यादें भी लेकर जा रहे हैं, जो हमेशा उनके साथ रहेंगी।समारोह के दौरान मंच संचालन एसआई रामचंद्र प्रसाद यादव ने किया।
थाना अध्यक्ष गणेश कुमार के तबादले के बाद जगदीशपुर थान में पद स्थापित नए थाना अध्यक्ष के रूप में अभय शंकर ने अपना योगदान किया. इस मौके पर इंस्पेक्टर गोपाल कुमार सिंह, बाईपास थानाध्यक्ष प्रभात कुमार शर्मा, दरोगा विकास कुमार, पिंकू कुमारी, सुधीर कुमार सिंह, अमरजीत कुमार सिंह समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।समारोह में भावनात्मक माहौल देखने को मिला, जहां सभी ने डीएसपी विशाल आनंद के उज्जवल भविष्य की कामना की। वही जगदीशपुर से चार चौकीदार का भी तबादला बाईपास थाना में हो गया है। जिन चार चौकीदारों का बाईपास थाना में तबादला हुआ है उनमें शंभू पासवान, सतनारायण पासवान, रोहित कुमार पासवान, सदानंद पासवान के नाम शामिल हैं।