औरंगाबाद में किसानों को खाद मांगना पड़ा महंगा, पुलिस ने किया लाठीचार्ज, किसानों ने की पत्थरबाजी, एसआई समेत 5 पुलिसकर्मी घायल

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। औरंगाबाद के रफीगंज में खाद को लेकर पुलिस और किसान के बीच जबरदस्त भिड़ंत हो गई। दरअसल कालाबाजारी के लिए जा रहे खाद से लदे  ट्रैक्टर को किसानों ने देख लिया और उसे रोक कर विक्रेता के खिलाफ प्रदर्शन करने लगे। जिसके बाद यह मामला पुलिस तक पहुंचा। वहीं पुलिस समझाइश देने किसान के पास पहुंची लेकिन किसान ने नहीं माना तो पुलिस ने उन पर लाठी चला दी। जिसके जवाब में किसान भी पुलिस पर पत्थरबाजी करने लगे। इस हादसे में पुलिस वाहन क्षतिग्रस्त हो गया और एक एएसआई समेत पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए ।

जानकारी के मुताबिक किसानों ने भारी मात्रा में खाद से भरे जा रहे ट्रैक्टर को रोकते हुए खाद की मांग करने लगे। ट्रैक्टर पर भारी मात्रा में खाद लादकर कालाबाजारी के लिये ले जाया जा रहा था। वहीं खाद को किसानों ने देख लिया और ले जाने से रोक दिया। जिसके बाद किसानों ने खाद विक्रेता की मनमानी के खिलाफ जमकर विरोध किया। वहीं हंगामे की खबर पुलिस को लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने किसानों को बलपूर्वक समझाने बुझाने की कोशिश की लेकिन किसान मानने को तैयार नहीं थे। जिसके बाद पुलिस ने किसानों पर लाठियां भांजना शुरू कर दिया।

पुलिस की लाठीचार्ज से वहीं आक्रोशित किसानों ने उल्टा पुलिस पर हमला कर दिया। उन्होंने पुलिस पर पथराव करना शुरू कर दिया जिसमें पुलिस का वाहन क्षतिग्रस्त हो गया है और एक एएसआई समेत पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए। वहीं इस हंगामे में कई किसान भी घायल बताए जा रहे हैं।

औरंगाबाद से रूपेश की रिपोर्ट

Share This Article