मुंगेर में विस्कोमान किसानों को खाद आपूर्ति कराने में फेल, खाद की किल्लत से परेशान किसान

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। मुंगेर सदर प्रखंड परिसर में अवस्थित विस्कोमान भवन में किसानों का हुजूम देख साफ पता चलता है कि विस्कोमान खाद आपूर्ति में पूरी तरफ फैल हो गया है। हाल यह है कि किसान तीन दिन से लाइन में लगने के बावजूद भी खाद नहीं मिल पा रहा। इसके साथ ही कुछ किसानों को अगर खाद मिल भी रहा है तो आवश्यकता से काफी कम मिल रहा।

इस मामले में किसानों ने कहा कि सरकार का ये तरीका खाद बांटने का बिल्कुल सही नहीं है। या तो सरकार जितनी आवश्यकता है, किसानों को उतना खाद दे या तो सीधे बाजारों में भेज दे ताकि वे आराम से दुकानों से खाद ले सके। किसानों ने कहा कि वे तीन दिन से लौट रहे हैं पर खाद नहीं मिल पा रहा। जिससे फसल के पैदावार पर काफी प्रभाव पड़ सकता है ।

विस्कोमान द्वारा खाद नहीं मिलने से आक्रोशित किसान अक्सर हंगामा करने लगते हैं। यही कारण है की पुलिस की निगरानी में खाद दिया जा रहा है। विस्कोमान में खाद बांट रहे इंचार्ज ने भी इस बात को स्वीकार किया कि आवश्यकता के अनुरूप काफी कम संख्या में खाद के उपलब्धता है। यही कारण है कि किसान खाद लेने के लिये होड़ लगाए हुए है।

मुंगेर से मो. इम्तियाज की रिपोर्ट

Share This Article