समस्तीपुर में किसानों ने निकाला विश्वासघात मार्च,केंद्र सरकार के खिलाफ की नारेबाजी

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। आज देशभर में किसान संगठन विश्वासघात दिवस मना रहे है। इसी क्रम में समस्तीपुर में विश्वासघात मार्च निकाला गया। नरेंद्र मोदी की सरकार द्वारा किसानों के साथ छल और विश्वाशघात किए जाने के खिलाफ अखिल भारतीय किसान महासभा से जुड़े किसानों ने शहर के मालगोदाम चौक से विश्वासघात मार्च निकाला।

जिला संयोजक ललन कुमार, सह संयोजक महावीर पोद्दार समेत दिनेश कुमार सिंह, शंकर प्रसाद यादव, सुनील कुमार राय, टिन्कू यादव, रविन्द्र कुमार सिंह, रामा शंकर सिंह, वन्दना सिंह, फुलेन्द्र प्रसाद सिंह, मनोज कुमार सिंह, गणेश कुशवाहा, शंकर सिंह, सुनील कुमार राय, रामबली राय, अमित कुमार, मिथिलेश कुमार, महेश कुमार, मो० अलाउद्दीन, आसिफ होदा शामिल रहे। मार्च में माले जिला सचिव उमेश कुमार समेत अन्य किसानों ने हाथों में झंडे, बैनर, फेसटून लेकर नारे लगाया और बाजार क्षेत्र का भ्रमण करते हुए पुनः स्टेशन चौक पर पहुंचकर संयुक्त सभा में तब्दील हो गया। सभा की अध्यक्षता किसान महासभा के सह संयोजक महावीर पोद्दार ने किय।

वक्ताओं ने कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने किसानों से विश्वासघात किया है। शहीद किसान को न शहीद का दर्जा दिया गया और न ही शहीद किसानों के परिवार को मुआवजा दिया गया और न ही उनके परिजनों को नौकरी मिली। लखीमपुर खीरी में किसानों को गाड़ी से कुचलने वाले भाजपा मंत्री कैबिनेट में बने हुए हैं। सरकार उन्हें तत्काल बर्खास्त करे। दिल्ली किसान आंदोलन के दौरान दर्ज तमाम मुकदमा वापस हो। सरकार सभी फसलों पर एमएसपी को लेकर कानून बनाए अन्यथा आंदोलन तेज करने की चेतावनी किसान नेताओं ने दी।

रिपोर्ट- प्रियांशु कुमार, समस्तीपुर

Share This Article