गंगा में डूबने से बाप-बेटे की हुई मौत, परिवार में मचा कोहराम

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। राजधानी पटना से इस वक्त की एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां नदी में डूबने से एक परिवार के बाप और बेटे दोनों की मृत्यु हो गई है। घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है और गंगा घाट पर लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई है। वहीं इस मामले में एसडीआरएफ और गोताखोरों की टीम मृत शव की तलाश करने में लगी हुई है।

जानकारी के अनुसार घटना पटना सिटी के मालसलामी थाना क्षेत्र के पिरदमरिया घाट का हैं। मिली जानकारी के अनुसार गंगा नदी में नहाने के दौरान पिता-पुत्र गहरे पानी में चले गए जिसके बाद नदी में डूबने से दोनों की मौत हो गई। लोगों को जब इसका पता चला तो उन्होंने तुरंत पुलिस को इसकी जानकारी दी। अभी तक दोनों के शवों का कुछ अता पता नहीं चल सका है। SDRF की टीम लाश की खोजबीन में लगी हुई है। मामले की सूचना पर पहुंचे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है।

पटना से विक्रांत की रिपोर्ट…

Share This Article