NEWSPR डेस्क। कैमूर दैतरा बाबा के समीप सड़क दुर्घटना में बाइक सवार बाप बेटा बुरी तरह जख्मी हो गये। यह घटना कैमूर जिले के रामगढ़़ थाना क्षेत्र के सहुका गांव के समीप दैतरा बाबा के समीप की बतायी जाती है। जहां रामगढ़ बाजार की तरफ से तेज गति से जा रहे मोटरसाइकिल सवार बाप बेेटे की बाइक अनियंत्रित हो गयी और बगल में रहे पेड़ में जा टकराई। इस घटना में मोटरसाइकिल पर सवार बाप-बेटे बुरी तरह जख्मी हो गए।
इधर हादसे के आसपास रहे लोगों की भीड़ जुट गयी और घायल पड़े बाप बेटे को इलाज के लिए रामगढ़ रेफर अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने बाप बेटे का इलाज किया। इस दौरान बाप बेटे की स्थिति गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर वाराणसी रेफर किया गया। जख्मी बाप बेटे में रामगढ़थाना क्षेत्र के कोहरोला गांव निवासी विनोद कुशवाहा 30 वर्षीय व पुत्र 10 वर्षीय प्रिंस कुमार है।