बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बिहार में राजनीतिक गलियारों में सरगर्मी तेज है। लगातार कई नेता दल बदल रहे हैं। वहीं इस बीच सूत्रों के हवाले से जो खबर निकल कर सामने आ रही है वह यह है कि इस बार बिहार विधानसभा का चुनाव ऐश्वर्या राय भी लड़ सकती हैं।
बता दें आपको कि ऐश्वर्या राय तेज प्रताप यादव की पत्नी है, वह लालू प्रसाद यादव की बहू हैं। ऐश्वर्या राय को लेकर पहले भी अटकलें लगाई जाती रही हैं, हालांकि तेज प्रताप यादव ने उनके साथ से तलाक के लिए अर्जी भी दाखिल कर रखी है और यह मामला कोर्ट में है।
ऐश्वर्या राय के पिता पूर्व मंत्री चंद्रिका राय ने आरजेडी का दामन छोड़ कर गुरुवार को जदयू में शामिल हुए हैं। जदयू में शामिल होने के बाद आयोजित मिलन समारोह के दौरान चंद्रिका राय ने राजद पर जमकर हमला बोला। इस दौरान उन्होंने राजद पर कई आरोप भी लगाए।
हालांकि पत्रकारों ने जब उनकी बेटी ऐश्वर्या राय के चुनाव लड़ने पर सवाल पूछा तो चंद्रिका राय ने कहा कि 25 साल का कोई भी, जो पागल नहीं है, वह चुनाव लड़ सकता है। इस बयान को लेकर अब यह कहा जा रहा है कि ऐश्वर्या राय के चुनाव लड़ने का यह संकेत है, हालांकि आने वाला वक्त बताएगा कि ऐश्वर्या राय चुनाव लड़ेंगी या नहीं। उनके खिलाफ कौन चुनाव लड़ेगा, वह किसके खिलाफ चुनाव लड़ेंगी ये बाते भी आने वाले समय में पता चलेंगी।
वहीं चंद्रिका राय ने कहा कि दोनों भाई (तेजस्वी, तेजप्रताप) बिहार में सरकार बनाने का दावा करते हैं, लेकिन वे अब तक सेफ सीट खोज रहे हैं। बिहार में उनके लिए कोई भी सीट सुरक्षित नहीं रहेगी। राय ने कहा कि राजद अब गरीबों की पार्टी नहीं रही। आज राजद पैसे वालों की पार्टी हो गई है। व्यावसायिक पार्टी बनकर रह गई है। पैसे लेकर टिकट बेचे जा रहे हैं। कार्यकर्ताओं की कोई पूछ नहीं है।