अररिया के निबंधन कार्यलय में जमीन को लेकर बाप बेटे के बीच हाथापाई, दोनों गुटों से कई महिलाएं भी शामिल,पुलिस हिरासत में 2 लोग

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। अररिया के जोकीहाट निबंधन कार्यलय में जमीन रजिस्ट्री करने पहुंचे खरीददार के साथ मारपीट छीनतई की गई। जमीन को लेकर दो गुटों के बीच विवाद हो गया जिसमें मारपीट होने लगी। जब वहां बैठे लोगों ने मारपीट सुलझाने की कोशिश की तब गेट के पास जाकर दोनों गुट में हाथापाई होने लगी। जिसके बाद पुलिस ने मामले को सुलझाते हुए 2 लोगों को हिरासत में ले लिया।

जानकारी के मुताबिक शमीम जमीन बिक्री कर्ता डूबा तारन गांव का रहने वाला है जबकि जमीन लेने वाला पलासी थाना के सुखसेना के बिनयामीन उर्फ भारत बिक्री जमीन पलासी थाना के पोठिया  का है। रजिस्ट्री के क्रम में शमीम का पुत्र सुफियान निबंधन कार्यालय जोकीहाट पहुँच कर हंगामा करने लगा ओर खरीदार के साथ मारपीट गाली गलौज करने लगा। वहीं बैठे लोगों ने दोनों को छुड़ा कर अलग कर दिया तो खरीददार बिन्यामीन घटना की शिकायत लेकर जोकीहाट थाना गेट के पास पहुंचा। जहां बिक्री कर्ता शमीम का पुत्र सुफियान उर्फ गुड्डू ने थाना गेट के सामने मारपीटशरू कर दिया। इनके सहयोगी भी एक दूसरे को मारपीट करने लगे पुलिस की नजर पड़ते ही दोनों पक्ष को बुला कर झगड़ा मारपीट करने से मना किया।

दोनो गुटों की ओर से आवेदन देने भी कहा गया। वहीं शमीम ने बताया कि उसे 80 हजार का कर्ज है। उस कर्ज को चुकता करने के लिए अपनी जमीन बेच रहा था। उसके पुत्र सुफियान उर्फ गुड्डू  वहां आकर उत्पाद मचाना शरू कर दिया। शमीम ने बताया कि वह अपनी बहन खुर्सीदा को भी सूचना देकर बुलाया था। दोनों गुटों में लगभग चार घण्टे तक हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा। दोनों ओर से कई महिलाएं मारपीट में शामिल थी। हाई वोल्टेज ड्रामा के बाद जोकीहाट पुलिस ने दो लोगो को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच में जुट गई है।

अररिया से रविराज की रिपोर्ट

Share This Article