Pfizer-BIONTECH के टीके को FDA ने अमेरिका में दी मंजूरी

Rajan Singh

NEWSPR Desk, Patna : कोरोना काल के बीच अमेरिका खाद्य एवं औषधि प्रशासन (FDA) ने महत्वपूर्ण फैसला लेते हुए 12 से 15 साल के बच्चों के लिए Pfizer-BIONTECH की वैक्सीन को आपातकालीन इस्तेमाल के लिए मंजूरी दे दी है। गुरुवार 13 मई से बच्चों का टीकाकरण शुरू किया जा सकता है। इसकी घोषणा बुधवार को किए जाने की संभावना है।

Pfizer कंपनी का टीका 16 साल या उससे अधिक उम्र के लोगों के लिए पहले ही मंजूर किया जा चुका है। हालांकि कंपनी ने पाया कि उसका टीका छोटे बच्चों पर भी कारगर है, जिसके एक महीने बाद यह घोषणा हुई।

बता दें, FDA आयुक्त जेनेट वुडकॉक ने बच्चों के माता-पिता को वैक्सीन को लेकर भरोसा दिलाया है। उन्होंने कहा कि, “बेझिझक बच्चों को टीका लगवाएं। ये टीका सभी मानकों पर खरा उतरेगा।” Pfizer ने मार्च 2021 में ये कहा था कि उनका टीका 12 साल से अधिक के बच्चों के लिए बिल्कुल सुरक्षित है। वहीं, अमेरिका की पूरी कोशिश है कि बच्चों के स्कूल खुलने से पहले उन्हें वैक्सीनेट कर दिया जाए।

Share This Article