NEWSPR डेस्क। मुंगेर में अपराधियों के बीच पुलिस का इक़बाल खत्म होता जा रहा है । एक तरफ एसपी जे जलारेड्डी रेड्डी ज़िले में कानून का राज़ कायम करने की बात करते हैं। वहीं दूसरी ओर बेखौफ अपराधी लगातार पुलिस को चुनौती दे रहे हैं । बुधवार की रात बासुदेवपुर ओपी क्षेत्र के नयागांव में अपराधियों ने खुलेआम पुलिस को चुनौती देते हुए आईटीसी में कॉन्ट्रैक्ट पर काम करने वाले युवक पर ताबड़तोड़ छह गोलियां दाग दी। जिससे उसकी मौत हो गयी । वहीं इस घटना से नाराज़ परिवार और ग्रामीणों द्वारा थाना के टायर जला कर पुलिस मुर्दाबाद का नारा लगाया गया । आक्रोशित ग्रामीणों ने थाना के पास शव रख रास्ता जाम कर दिया । लोग अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे ।
बुधवार की रात बासुदेवपुर ओपी क्षेत्र में युवक को गोली मार जाने की जानकारी मिलते ही आसपास के लोगों ने घायल युवक को अस्पताल में भर्ती किया । जहां उचित इलाज के लिए डॉक्टर ने घायल को पटना रेफर कर दिया । लेकिन मुंगेर ज़िले की सीमा से निकलते- निकलते ही युवक ने दम तोड़ दिया । बुधवार रात को हुई इस घटना के बाद सुबह परिवार और ग्रामीणों ने बासुदेवपुर थाना और ITC के पास सड़क पर शव रख रास्ता जाम कर दिया ।वहीं आक्रोशित लगातार पुलिस की नाकामी को लेकर मुर्दाबाद के नारे लगा रहे थे । मामला बिगड़ता देख अन्य भारी संख्या में पुलिस बल को बुलाया गया।
मृतक की बहन के अनुसार मृतक युवक साजिद आईटीसी का कंटेनर चलाने का काम किया करता था । रात में भतीजे का जन्मदिन की तैयारी के लिए बाजार जा रहा था इसी दौरान अपराधियों ने उसे 6 गोली मार दी । अपराधियों ने साजिद के हाथ में 4 और सिर में 2 गोली मारी । पड़ोस के 4 लोगों से कुछ समय पहले किसी अन्य का विवाद हुआ था, जिसे साजिद ने सुलझाने की कोशिश की थी। जिसके कारण 4 लोगों ने मिल कर साजिद की हत्या को अंजाम दिया । घटना के बाद से इलाके में तनाव का माहौल है ।
मुंगेर से सैफ अली की रिपोर्ट…