पैर बंधे और सिर बाल्टी में, राष्ट्रपति अवार्ड से सम्मानित भोजपुर लेखक की संदिग्ध हालात में मौत

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। पटना राष्ट्रपति से सम्मानित भोजपुरी लेखक ब्रजकिशोर दुबे की पटना शहर के पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र में एक मकान में संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गयी है।पाटलिपुत्र थाना अध्यक्ष एस के शाही ने सोमवार को बताया कि पिछले कुछ दिनों से अवसाद से ग्रसित दुबे जनता कालोनी स्थित अपने एक मित्र के एक फ्लैट में यह कहकर रह रहे थे कि वहां शांत माहौल है जहां वह कुछ लेखन-पाठन का कार्य करेंगे। रविवार से अकेले वहीं फ्लैट में रह रहे थे।

थाना अध्यक्ष ने बताया कि सोमवार को दुबे के परिवार के सदस्यों ने उन्हें फोन किया। लेकिन कोई जवाब नहीं मिला तो वो वहां पहुंचे और दरवाजा अंदर से बंद पाया। उन्होंने बताया कि दुबे के परिवार के सदस्यों ने किसी तरीके से फ्लैट का दरवाजा खोला तो वह बाथरूम में मृत पाए गए। उन्होंने बताया कि दुबे के पैर बंधे हुए थे तथा उनका सिर पानी से भरी एक बाल्टी में डूबा हुआ पाया गया था और उनके शव पर किसी तरह के जख्म के निशान नहीं पाए गए।

शाही ने बताया कि मौके पर एक सुसाइड नोट भी मिला है जिसमें दुबे ने अपने इस कदम के बारे में लिखा है कि इसमें उनके मित्र सहित अन्य किसी व्यक्ति का दोष नहीं है। थानेदार एस के शाही बताया कि घटना स्थल का मुआयना एफएसएल की टीम ने किया है। थाना अध्यक्ष ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। एफएसएल टीम की जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मौत के सही कारणों के बारे में पता चल पाएगा ।

Share This Article