भागलपुर विक्रमशिला सेतु पर मिनी हाईवे और ट्रक के बीच भीषण टक्कर हो गई हादसे में मिनी हाईवा विक्रमशिला पुल पर रेलिंग को तोड़ते हुए चढ़ गया गनीमत रही की नदी में मिनी हाईवा नहीं गिरा, वहीं घटना के बाद से जाम जैसे स्थिति बनी गई दुर्घटना इतना भयावाह था की थोड़ी सी चूक के वजह बड़ा हादसा हो सकता था हालांकि घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहन को रेलिंग से उतार लिया है.
घटना के बाद से विक्रमशिला सेतु पांच घंटे तक जाम की स्थिति बनी रही बताया जा रहा है घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि भागलपुर के तरफ से जा रहे छरी लदे ओवरलोड ट्रक ने मिनी हाईवे को सामने से टक्कर मार दिया इसके बाद मिनी हाईवा एक सो मीटर दूर जाकर रेलिंग से जा टकराई, इसके बाद मिनी हवा रेलिंग में फस गई। वही विक्रमशिला सेतु के रेलिंग भी क्षतिग्रस्त हुआ है विक्रमशिला सेतु पर राहगीरों ने बताया कि हादसे में मिनी हाईवे के चालक गंभीर रूप से जख्मी है जिन्हें इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है वही, मौके पर ट्रक चालक छोड़कर ट्रक को फरार हो गए सूत्रों के जानकारी के अनुसार ट्रक तेज रफ्तार में थी ओवरलोड हो जाने के कारण अनियंत्रित हो गई जिसके बाद पूरा घटना क्रम हुआ हालांकि मौके पर भागलपुर के ट्रैफिक पुलिस कर्मी पहुंचकर क्षतिग्रस्त वाहन को हटा लिया है।