भागलपुर में पूर्व डिप्टी मेयर के बेटे ने की परिवार की पिटाई, दबंगई के खिलाफ प्रदर्शन, पुलिस छावनी में तब्दील हुआ इलाका

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। सोशल मीडिया पर भागलपुर से एक परिवार को खुलेआम बेरहमी से पिटाई करने का वीडियो खूब वायरल हो रहा है। यह वीडियो तातारपुर थाना अंतर्गत उर्दू बाजार के बरईचक लाल कोठी मोहल्ले का है। ब्राउन शुगर पीने पर मना करने को लेकर लाल कोठी में गोपाल साह एवं अन्य परिवार को पूर्व डिप्टी मेयर इकबाल उर्फ बाबुल खान के बेटे और अन्य लोगों ने जमकर पीटा। वायरल वीडियो में कई लोगों की बेरहमी से पिटाई हो रही है। अब मामला क्या है कोई खुलकर कुछ बताने को तैयार नहीं है।

बताया जा रहा है कि यह मामला ब्राउन शुगर पीने से मना करने को लेकर है, तो कुछ लोग लड़कियों पर फब्तियां कसने की भी बात कर रहे हैं। इमरान के समर्थन में एक दर्जन से अधिक लोग जमा होकर पिटाई करने वाले युवक के घर धावा बोल घरवालों के साथ जमकर मारपीट की। इस दौरान घर से खींचकर गोपाल साह और उसके बेटे को हमलावरों ने लात,घुसों से मारपीट की। बताते चलें कि पूर्व डिप्टी मेयर बाबुल खान खुद इस हमलावरों की भीड़ में शामिल थे लेकिन वह सबको छुड़ाते नजर आए हैं। जानकारी के अनुसार नए मकान बनाने के क्रम में गोपाल शाह और इमरान में नोकझोंक हुई थी शायद यही मुख्य मुद्दा हो।

इसी बाबत उस इलाके के लोग आक्रोशित होकर रात में गोपाल शाह के समर्थन मे रोड जाम कर दिया और टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया। इधर थानाध्यक्ष सुनील कुमार झा ने बताया कि दोनों पक्षों में मारपीट रास्ता विवाद और फब्तियां कसने को लेकर होने की बात सामने आ रही है। भाजपा जिला अध्यक्ष रोहित पांडे ने कहा कि 24 घंटे का समय पुलिस ने लिया है। इसी मांग पर हमलोगों ने अभी धरना समाप्त किया है। पुलिस अपने वादे से मुकरेगी तो दोबारा आंदोलन होगा।

वहीं घटनास्थल पर पहुंचकर वरीय पुलिस अधीक्षक ने जायजा लिया और कहा की दो लोगों को हिरासत में लिया गया है। इसमें और भी जो दोषी पाए जाएंगे तो उसे भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा, छापेमारी जारी है। साथ ही एसएसपी ने लोगों से सद्भाव बनाए रखने की अपील भी की है।

रिपोर्ट: श्यामानंद सिंह, भागलपुर 

Share This Article