सरस्वती पूजा का चंदा नहीं देने पर जमकर मारपीट, घायल युवक पीएमसीएच में भर्ती

Patna Desk

राजधानी पटना में आए दिन मारपीट की घटना देखने को मिलता है। मामला पीरबहोर थाना से जुड़ा है। जहाँ सरस्वती पूजा को लेकर चंदा नहीं देने पर बीएन कॉलेज के छात्र गोपाल कुमार के साथ कई छात्रों ने जमकर मारपीट की है.

मारपीट से घायल गोपाल कुमार को पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है। इस संबंध में गोपाल ने पीरबहोर थाना में सुधांशु, छोटू कुमार सहित दर्जनों अज्ञात छात्रों के खिलाफ पीरबहोर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है.

गोपाल मूल रूप से सीतामढ़ी का रहने वाला है और बीएन कॉलेज में साइकोलॉजी सेमेस्टर-3 का छात्र है. बताया जा रहा है कि गोपाल कुमार जब अपने बाहर मार्केट से कुछ सामान खरीदने निकले थे तो तभी सुधांशु और छोटू सहित दर्जनों छात्र गोपाल से 1000 रुपया चंदा मांगा इसपर गोपाल ने 1000 रुपये देने में असमर्थता जताई।

इतने में सुधांशु और छोटू ने गोपाल कुमार को गालियां देने लगे जब छात्र गोपाल ने इसका विरोध किया तो सुधांशु और छोटू सहित दर्जनों युवको ने गोपाल लात, घुसे और बेल्ट से जमकर मारने लगे। मार खाने के दौरान छात्र गोपाल बेहोश हो गया। जिसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से उसे पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है। वही घटना की जानकारी मिलते ही पीरबहोर थाना मौके पर पहुच कर छानबीन शुरू कर दी है.

Share This Article