अवैध कब्जा को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट,आधा दर्जन लोग घायल

Patna Desk

भागलपुर जिला के नारायणपुर प्रखंड अंतर्गत भवानीपुर थाना क्षेत्र के मधुरापुर गांव में निजी जमीन पर अपने-अपने दावे को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई जिसमें दोनों पक्षों से लगभग आधा दर्जन महिला, पुरुष सहित बच्चे भी घायल हुए हैं एक पक्ष से घायल पांच लोगों में मो0 जहांगीर, नसीमा खातून, सकीना खातून, मो0 शहजाद, मो0 साहिल शामिल हैं.

जबकि दूसरे पक्ष से एक लोग नूर मोहम्मद घायल हो गए मिली जानकारी के अनुसार मधुरापुर गांव के ही दो पक्षों के बीच निजी जमीन पर अपने-अपने दावे करने को लेकर झड़प हो गई मारपीट के बारे में एक पक्ष का आरोप है कि गलत वंशावली बनाकर उनकी जमीन पर अवैध कब्जा जमाना चाह रहे हैं जबकि दूसरे पक्ष का आरोप है कि नाम बदलकर जमीन हड़प लिया गया है हम लोग यहां रहते नहीं थे प्रदेश रहते थे इसी क्रम में आज जब घरेलू समान मांगने के लिए गए तो धारदार हथियार से प्रहार कर दिया गया।

बचाव में हमने भी मारा है जहां डाक्टर के द्वारा सभी घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया बेहतर इलाज के लिए मो0 जहांगीर को मायागंज भागलपुर रेफर कर दिया गया पीड़ित पक्ष सकीना खातून ने बताया कि विवाद का मूल कारण गलत वंशावली था जबकि उसे रद्द कर दिया गया है जबरन दूसरा पक्ष जबरन अवैध कब्जा जमाना चाह रहे हैं थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर महेश कुमार ने बताया कि जमीनी विवाद को लेकर दोनों पक्षों के बीच मारपीट हुई है पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

Share This Article