अहमदाबाद : कोरोना अस्पताल में लगी भीषण आग, 8 कोरोना मरीजों की मौत, पीएम ने किया मुआवजे का ऐलान

PR Desk
By PR Desk

गुजरात: अहमदाबाद शहर के नवरंगपुरा में स्थित श्रेय अस्पताल में आज का दिख काल बन कर आया था। जिसने इलाज करा रहे 8 कोरोना मरीजों को मौत की नींद सुला दिया। इस अस्पताल में मरने वालों में 8 मरीजों में 3 महिलाएं भी शामिल रही हैं।

दरअसल नवरंगपुरा में स्थित श्रेय अस्पताल को कोरोना डेडिकेटेड (कोविड-19 स्पेशल) अस्पताल में तब्दील किया गया हैं। जिसमें आज सुबह भीषण आग लग गई जिसमें बड़ा हादसा हो गया। इस अस्पताल में आग लगने से इलाज करा रहे आठ मरीजों की मौत हो गई जिसमें तीन महिलाएं शामिल हैं।

बताया ये जा रहा हैं कि अस्पताल में आग विस्फोट के बाद हुआ हैं। वहीं आग लगने की घटना के बाद करीब 40 मरीजों यहां से निकाल कर अन्य अस्पतालों में भर्ती कराया गया।

वहीं इस घटना के बाद पीएम मोदी ने हादसे पर दुख जताया और शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए घायलों के जल्द ठीक होने की कामना की है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, “अहमदाबाद के अस्पताल में आग लगने से दुखी हूं। शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना है। घायल लोगों के जल्द ठीक होने की कामना करता हूं।

साथ ही पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री के राष्ट्रीय राहत कोष (PMNRF) से इस घटना में शिकार प्रत्येक मृतक के परिजनों को 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की। वहीं घायल हुए मरीजों को 50,000 रुपये मुआवजा देने को कहा है।

इधर इस घटना को लेकर गुजरात के सीएम विजय रूपाणी ने अहमदाबाद के श्रेय अस्पताल में आग लगने की घटना को अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह विभाग) संगीता सिंह के नेतृत्व में 3 दिनों के भीतर जांच कर रिपोर्ट देने के आदेश दिए हैं।

Share This Article