केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी और हिमाचल मुख्यमंत्री के अफसर आपस में थप्पड़ मुक्के क्यों चलने लगे थे ? जानिए पूरा मामला

Patna Desk

NEWSPR/DESK : हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की यात्रा के दौरान हैरान करने वाला वाकया हुआ. कुल्लू के भुंतर एयरपोर्ट के बाहर पुलिस और सिक्योरिटी अफसर एक-दूसरे से भिड़ गए. मामला इतना बढ़ गया कि कुल्लू के एसपी गौरव सिंह ने सीएम जयराम ठाकुर के सुरक्षा प्रभारी और एडिशनल एसपी बृजेश सूद को थप्पड़ जड़ दिया. जवाब में सीएम की सिक्योरिटी में तैनात कर्मचारियों ने एसपी को घेर लिया. सीएम के एक पीएसओ बलवंत सिंह एसपी को लात मारते नजर आ । चौंकाने वाली बात ये भी है कि यह घटना हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के सामने हुई. घटना का वीडियो वायरल है ।

आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी 23 जून बुधवार को दोपहर बाद करीब साढ़े तीन बजे कुल्लू पहुंचे। वह पांच दिन के दौरे पर आए हैं. उन्हें रिसीव करने के लिए सीएम जयराम ठाकुर लाव लश्कर के साथ भुंतर एयरपोर्ट पहुंचे. आजतक के मुताबिक, अधिकारियों में झड़प उस वक्त हुई, जब नितिन गडकरी कुछ किसानों से मिलने के लिए रास्ते में रुके. असल में फोर लेन हाइवे बनने से इलाके के किसान प्रभावित हुए हैं. वो मंत्री से मिलने के लिए पहुंचे थे. किसानों को देखकर गडकरी ने अपनी गाड़ी सड़क किनारे रुकवाई, और मिलने चले गए. उसके बाद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी किसानों से मिलने गए. तभी अचानक सीएम सिक्योरिटी में लगे सुरक्षाकर्मी और एसपी कुल्लू गौरव सिंह के बीच झड़प हो गई।

अधिकारियों में यह झड़प काफिले में गाड़ियों को शामिल करने को लेकर हुई. तय प्रोटोकॉल के अनुसार, गडकरी के वाहनों के काफिले में सिर्फ सीएम की कार शामिल होनी था. बाकी वाहनों को काफिले के पीछे चलना था. इसी बात पर एसपी कुल्लू और सीएम सेफ्टी देख रहे एडिशनल एसपी के बीच विवाद हो गया. बात इतनी बढ़ी कि एक जगह काफिला रुकने पर एसपी और एडिशनल एसपी के बीच कहासुनी होने लगी. बहस के दौरान ही एसपी ने एडिशनल एसपी को थप्पड़ जड़ दिया.

सीएम सिक्योरिटी में लगा स्टाफ अपने प्रभारी को थप्पड़ मारे जाने पर नाराज़ हो गया. उन्होंने एसपी गौरव सिंह को पकड़कर घेरने की कोशिश की. एसपी ने बचने की कोशिश की, तो सीएम के पीएसओ बलवंत सिंह ने गौरव सिंह को लातें जड़ दीं. इसी दौरान एसपी गौरव सिंह के पक्ष में स्थानीय लोग सड़क पर उतर आए. लोग चिल्लाने लगे कि एसपी साहब को लात कैसे मारी. लोगों ने सीएम की गाड़ी के आगे खड़े होकर हंगामा करना शुरू कर दिया. आनन-फानन में पुलिस अधिकारियों ने लोगों को हटाकर सीएम की कार को रवाना कराया.

छुट्टी पर भेजे गए भिड़ने वाले अधिकारी

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इससे हिमाचल सरकार की स्थिति भी असहज हो गई. सीएम ने डीजीपी से फौरन जांच करके दोषियों को सजा देने के आदेश दिए. प्रदेश के डीजीपी संजय कुंडू ने कार्रवाई करते हुए एसपी कुल्लू गौरव सिंह, एएसपी बृजेश सूद और पीएसओ बलवंत को जबरन छुट्टी पर भेज दिया है. इसके अलावा, प्रारंभिक जांच पूरी होने तक इन सभी को अलग-अलग मुख्यालयों में अटैच कर दिया गया है. एसपी गौरव सिंह को रेंज ऑफिस मंडी, और एडिशनल एसपी बृजेश सूद व पीएसओ बलवंत सिंह को पुलिस मुख्यालय से अटैच कर दिया गया है. मामले की जांच डीआईजी मधुसूदन को दी गई है. फिलहाल एसपी कुल्लू की जिम्मेदारी भी डीआईजी सेंट्रल रेंज मधुसूदन ही संभालेंगे। सीएम जयराम ठाकुर ने इस घटना को दुखद बताते हुए जांच रिपोर्ट के आधार पर सख्त कार्रवाई करने की बात कही है।

Share This Article