NEWSPR डेस्क। भागलपुर के बिहार एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी सबौर प्रखंड में मतगणना के दौरान पुलिस व प्रत्याशी के समर्थकों में वाद विवाद के बाद पथराव शुरू हो गया। जीत के बाद समर्थकों को अन्दर जाने से पुलिस ने रोका तो लोगों ने पहले जबरदस्ती घुसने की कोशिश की उसके बाद पुलिस व पब्लिक मे पथराव शुरू हो गया।
पथराव होते देख मौके पर मौजूद पुलिस ने मोर्चा संभालने के लिए लाठीचार्ज कर दिया। जिससे लोग आक्रोशित हो गए और एक दूसरे पर पत्थर बरसाना शुरू कर दिया। जबिक इस घटना में कई पुलिसकर्मी एवं पत्रकार भी चोटिल हुए हैं।
डीएम ने कहा कि जिला अधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने कहा कि शांतिपूर्ण तरीके से मतदान हुआ और मतगणना हो रहा है। भीड़ होने के वजह से पुलिस ने नियंत्रण के लिए थोड़ी सख्ती की होगी। देर रात 8:09 बजे तक सभी पंचायतों के रिजल्ट पूरी कर ली जाएगी।
शयामानंद सिंह भागलपुर संवाददाता