NEWSPR डेस्क। मोतिहारी में रविवार रात पंचायत चुनाव की मतगणना के बाद जीत के जश्न में डूबे कुछ उपद्रवियों की आपस में ही भिड़ंत हो गई। जिसके बाद उन्हें समाझाने गई पुलिस के साथ उनकी झड़प हो गई और दोनों ओर से लाठीचार्ज और मारपीट होने लगी। जिसमें कुछ लोग और 1 पुलिसकर्मी घायल हो गए।
मतगणना स्थल पर तैनात तैनात पुलिसकर्मी बीच बचाव करने पहुंचे तो आक्रोशित भीड़ में से कुछ युवा पुलिस के साथ ही भीड़ गए और उनके साथ धक्कामुक्की करने लगे। वहीं मामला के तुल पकड़ने के बाद आक्रोशित भीड़ पर पुलिस ने लाठी चार्ज कर दिया जिससे कुछ युवा घायल हो गए। वहीं आक्रोशित भीड़ ने पुलिस कर्मी जमादार सहित तीन चार पुलिस कर्मियों के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया जिससे एक पुलिसकर्मी घायल हो गया।
पुलिस कर्मियों के साथ मारपीट का लाइव वीडियो भी सामने आया है। जिसमें आप देख सकते हैं कि कैसे जीत के जश्न में डूबे लोग पुलिसकर्मी जमादार के साथ मारपीट व कॉलर पकड़ कर धक्कामुक्की कर रहे ओर जमादार अपने सहकर्मियों से मदद की गुहार लगा रहा है। पुलिस पब्लिक मारपीट की ये घटना मोतिहारि के छतौनी चौक की है। जहां पहले से मतगणना कार्य शांति पूर्ण सम्पन्न करवाने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी।
पुलिस और पब्लिक के बीच मारपीट में काफी मशक्कत के बाद दो युवकों को छतौनी थाना की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और उसे न्यायिक हिरासत में भेज कर मामले की जांच में जुट गई है। वहीं घायल जमादार को प्राथमिक इलाज के बाद घर भेज दिया गया है ।घटना के बाद छतौनी थाना क्षेत्र में जहां पुलिस गश्त बढ़ा दी गयी है। वही वहां भारी संख्या में पुलिसबल की तैनाती कर दी गयी है ।
मोतिहारी से धर्मेंद्र कुमार की रिपोर्ट।