NEWSPR डेस्क। गोपालगंज में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। जिसमें आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए। मीरगंज थाना क्षेत्र के सतई गांव में दो पड़ोसी जमीन को लेकर आपस में भिड़ गए। वही एक पक्ष के द्वारा दूसरे पक्ष के लोगों को मारपीट कर घायल कर दिया गया।
उन सभी घायलों को गोपालगंज सदर अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया जहां उनका इलाज चल रही है। पीड़ितों के मुताबिक पूर्व में भी उन लोगों ने जमीन को लेकर विवाद किया था और मना करने के बाद फिर खेत में काम करने जा रही लड़की से मारपीट की है।
उसके बाद घर वाले छुड़ाने गए तो उन्हें भी मारपीट कर घायल कर दिया। पीड़िता ने बताया कि गांव के स्थानीय लोगों की मदद से हम लोगों को बचाया जा सका तब हम लोगों का सदर अस्पताल में इलाज कराने पहुंचे हैं।
गोपालगंज से मंजेश मिश्रा की रिपोर्ट