मुजफ्फरपुर में फाइलेरिया से बचाव को लेकर डीएम ने जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। सोमवार को जिलाधिकारी प्रणव कुमार के नेतृत्व में फाइलेरिया से बचाव को लेकर समाहरणालय सभागार में कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिस दौरान परिसर से जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत जिलाधिकारी ने खुराक स्वयं ली। इसके साथ ही जिला वासियों से अपील करते हुए कहा कि फाइलेरिया से बचाव के लिए खुराक अवश्य लें ताकि फाइलेरिया जैसी गंभीर बीमारी से खुद को बचा सकें।

उन्होंने कहा कि गर्भवती महिलाएं, गंभीर रूप से बीमार, दो वर्ष से कम उम्र के बच्चों को ये दवा नहीं खिलाएं। 20 सितंबर 2021 से आपके घर में फाइलेरिया से बचाव की दवा पहुंचेगी दवा जरूर खाएं। जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने बताया कि आज से यह अभियान शुरू किया गया है जो 14 दिनों तक चलेगा और यह अभियान फाइलेरिया मुक्त अभियान है।

वहीं स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि वहीं फाइलेरिया उन्मूलन की सफलता के लिए जनसहभागिता जरुरी है। स्वास्थ्य कार्यकर्ता हर परिवार से एक व्यक्ति को प्रेरित करें । बिहार के 22 फाइलेरिया प्रभावित जिले में मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन अभियान के राज्य स्तरीय शुभारंभ किया गया है।

मुजफ्फरपुर से रूपेश कुमार की रिपोर्ट

Share This Article