भागलपुर में फाइलेरिया बीमारी को लेकर मुहिम शुरू, जागरूकता अभियान कार्यक्रम के तहत घर घर पहुंचेगी दवा

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। भागलपुर में फाइलेरिया बीमारी को लेकर सोमवार को सदर अस्पताल में जागरूकता अभियान कार्यक्रम की मुहिम चलाई गई। जिसमें भागलपुर सदर अस्पताल द्वारा से 20 सितंबर 2021 से लोगों के घर फाइलेरिया से बचाव की दवा पहुंचाने का कार्य होगा। इसके साथ ही दवा कौन सी खानी है, कैसे खानी है इसके बारे में भी जानकारी दी जाएगी। इस कार्यक्रम के उद्घाटन के दौरान सदर अस्पताल के सीएस उमेश शर्मा ने कहा कि फाइलेरिया को हाथीपांव रोग भी कहा जाता है यह रोग क्यूलेक्स मच्छर काटने की वजह से होता है।

मच्छर के काटने से फाईलेरिया नाम के परिजीवी शरीर में जाने से यह रोग होता।  वयस्क मच्छर छोटे-छोटे लारवा को जन्म देते हैं, जिन्हें माइक्रोफाइलेरिया कहा जाता है। इससे बचाव को लेकर घर घर जाकर आज 20 सितंबर से लोगों को दवा पहुंचाई जाएगी और इससे फाइलेरिया से बचने का भी उपाय बताया जाएगा।

सीएस उमेश शर्मा ने कहा कि 2 वर्ष से 5 वर्ष के बच्चों को 1 गोली, 6 से 14 वर्ष के बच्चों को दो गोली और 14 वर्ष से ऊपर वाले को तीन गोली खानी है। ध्यान रखना है कि खाना खाने के बाद ही यह गोली लेनी है, खाली पेट नहीं खाना है। उन्होंने कहा इसकी एक और दवाई है पेनाडोल गोली जो चबाकर खाना है। वहीं गर्भवती महिला एवं ज्यादा उम्र वाले व्यक्ति इसे ना लें।

भागलपुर से शयामानंद सिंह की रिपोर्ट

Share This Article