घर में सुराही को पानी से भरकर इस दिशा में रखें, दूर होती है पैसों की तंगी

Patna Desk

वास्तु शास्त्र: आज जानिए पानी की पानी का घड़ा रखने की सही दिशा क्या है और किस दिशा में पानी का घड़ा रखने से भगवान का आशिर्वाद मिलता है.

Vastu tips for water pot keep earthen pot matka in north direction for happiness - India TV Hindi News

दरअसल, शास्त्र के अनुसार पानी से भरे मिट्टी के घड़े या मटके को रखने के लिये उत्तर दिशा को सबसे श्रेष्ठ माना गया है. इससे आपको उत्तर दिशा से संबंधित शुभ फलों की प्राप्ति होगी. इससे आपके ऊपर वरूण देव का आशीर्वाद बना रहता है.

Do You Know Matka Is A Natural Constipation Remedy - हैल्दी टिप्स: मटके का पानी रखता है पाचनतंत्र को सही | Patrika News

साथ ही आपको किसी तरह का भय नहीं सताता, यानी आपको किसी चीज़ से डर नहीं लगता है. आपको बता दूं कि, परिवार में इसका सबसे ज्यादा लाभ परिवार के मंझले बेटे को मिलता है. अगर स्वास्थ्य के संदर्भ में बात करें, तो उत्तर दिशा में जल संबंधी चीज़ें रखने से हमारे शरीर में सबसे ज्यादा लाभ हमारे कानों को मिलता है. इससे हमारी सुनने की क्षमता मजबूत रहती है.

वास्तु शास्त्र के अनुसार : पानी से भरे मिट्टी के घड़े को किस दिशा में रखना सबसे श्रेष्ठ माना है, जानिए | According to Vastu Shastra: In which direction it is considered

साथ ही अगर आप पानी का बर्तन अपने रसोई घर में रखते है तो इसे रसोई के उत्तर-पूर्व या पूर्व में भरकर रखें. नहाने का कमरा पूर्व दिशा में शुभ होता है. ध्यान रखें, घर के किसी नल से पानी नहीं रिसना चाहिए अन्यथा भुखमरी की स्थिति पैदा हो सकती है.

Share This Article