गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज में फाइनल ईयर की छात्रा ने की आत्महत्या

Patna Desk

खबर शिवहर जिले से है जहां देर शाम गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज छतौना, शिवहर से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। कॉलेज की फाइनल ईयर की छात्रा अकांछा कुमारी, जो मुजफ्फरपुर की रहने वाली है, जिसने कमरा संख्या 317, तीसरी मंज़िल पर आत्महत्या कर ली। अकांछा 21 बैच की 8वें सेमेस्टर की छात्रा थी और इलेक्ट्रिकल डिपार्टमेंट से जुड़ी हुई थी।घटना के बाद कॉलेज परिसर में अफरा-तफरी मच गई। छात्रों में भारी आक्रोश हैं। पुत्री की मौत की खबर सुनते ही अकांछा के पिता तारकेश्वर प्रसाद साही है। शिवहर पहुंचे हैं। जहां परीजनो को रो-रो कर बुरा हाल है। मृतक के पिता ने कहां की सेमेस्टर सही पर नहीं होने के कारण शिक्षकों द्वारा दो-दो माह में ही सेमेस्टर के सारे कोर्स खत्म करने एवं एक शिक्षक द्वारा कम नंबर देने की बात कह कर टॉर्चर किया जा रहा था।

कॉलेज प्रशासन सवालों के घेरे में- हादसे के बाद मौके पर पहुंचे डीएम और एसपी ने स्थिति का जायजा लिया और जांच के आदेश दिए हैं। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि कॉलेज के अकादमिक इंचार्ज अभय कुमार फरार बताए जा रहे हैं, जबकि कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. केशवेंद्र चौधरी पूरी घटना पर चुप्पी साधे हुए हैं।

Share This Article