NEWSPR डेस्क। गया के पूर्व SSP आदित्य कुमार और फतेहपुर के पूर्व SHO संजय कुमार पर FIR दर्ज किया गया है। उनपर आरोप है कि 2021 में शराब के साथ पकड़ी गई गाड़ियों के मामले को थानाध्यक्ष ने रफा-दफा कर दिया था। जिसके बाद फिर जांच रिपोर्ट को SSP ने दबा कर थानेदार को बचाया था। बता दें कि उन दोनों पर यह मामला पुलिस हेड क्वार्टर के आदेश पर दर्ज हुआ है।
वहीं एसएसपी हरप्रीत कौर ने प्राथमिकी दर्ज होने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि शराब मामले में लापरवाही बरतने पर एफआइआर दर्ज की गई 08 मार्च, 2021 को बाइक समेत शराब बरामद की गई थी। 26 मार्च को एक अन्य स्थान पर कार समेत भारी मात्रा में शराब बरामद हुई थी। इन मामलों में तत्कालीन थानाध्यक्ष संजय कुमार ने नियम के विपरीत सिर्फ सनहा दर्ज किया था।
मामला प्रकाश में आने पर एएसपी मनीष कुमार द्वारा मार्च में जांच की गई जांच रिपोर्ट दो अप्रैल को एएसपी ने एसएसपी आदित्य कुमार को सौंपी थी। जांच रिपोर्ट मिलने के बाद थानाध्यक्ष पर तत्कालीन एसएसपी ने नरमी बरती थी। इस बीच मगध आइजी अमित लोढा व एसएसपी आदित्य कुमार के बीच अनबन शुरू हो गई।